नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लगाये प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से असफल है।ठीक उसी तरह से ब्लैक फंगस के संक्रमण को रोकने में नाकाम है। बुरी तरह से, प्रदेश के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के संक्रमण का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन प्रदेश सरकार इसके रोकथाम के लिए कोई तैयारी नहीं की है। जिसके कारण स्थिति चिंताजनक बनती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जरा भी गंभीर होती तो कोरोना के भयावह स्थिति से प्रदेश को बचाया जा सकता था। यह उत्सव धर्मिता की प्रदेश सरकार केवल मात्र कोरोना के नाम पर दिखावा करती रही है और कोरोना ने जो स्वरूप लिया वह किसी से छिपा नही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना के रौद्र रूप के बाद से राज्य के सभी जिलों में ब्लैक फंगस की आशंका से नहीं नकारा जा सकता था।जिसके लिये आवश्यक उपचार के साथ समुचित तैयारी भी की जानी थी लेकिन पूरी तरह से प्रदेश की सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर के कुछ जिलों में ब्लैक फंगस ने विकराल रूप ले लिया है। इसके कारण मृत्यु की सूचना मिल रही है। इन परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार की तैयारी किस तरह है और क्या कोशिश की जा रही है। यह एक सवाल प्रदेश की जनता के बीच है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हालत को देखते हुए तत्काल ब्लैक फंगस के संक्रमण पर अंकुश लगाने की दिशा में तत्काल जरूरी कदम उठाये ,ताकि जन स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।