Home व्यापार बाजार खुलते ही छप्परफाड़ तेजी के साथ बढ़ा सेंसेक्स, सेंसेक्स 71800 और...

बाजार खुलते ही छप्परफाड़ तेजी के साथ बढ़ा सेंसेक्स, सेंसेक्स 71800 और निफ्टी 21500 के पार

13
0

मुंबई

साल 2023 के अंतिम महीने में शेयर बाजार तेज रफ्तार से भाग रहा है। बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने तेज छलांग लगा दी है। सेंसेक्स 72000 की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 71800 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी पहली बाक 21550 अंक को पार कर गया। बुधवार को सेंसेक्स 400 अंकों तक उछला। FMCG और IT सेक्टर में जबरदस्त तेजी की बदौलत सेंसेक्स खुलते ही 400 अंकों तक चढ़कर 71,800 के संतर पर पहुंच गया। वहीं Nifty50 अब तक के सबसे हाई मार्क 21,550 पर पहुंच गया।

पेंसिल समेत स्टेशनरी गुड्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Indutries) जब आईपीओ लाने की योजना बना रहे थे तो बाजार के कुछ विशेषज्ञ का कमेंट कुछ अजीब था। आज की तारीख में वह विशेषज्ञ भी आश्चर्यचकित हैं। आखिर, आश्चर्यचकित क्यों नहीं हो। इसका शेयर आज बीएसई में 1400 रुपये पर लिस्ट हुआ। इस कंपनी ने निवेशकों को लिस्ट होते ही हर शेयर पर 610 रुपये पर कमाई कराई है।

क्या रही लिस्टिंग

डोम्स इंडस्ट्रीज के 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर निवेशकों को 790 रुपये में अलॉट किया गया है। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यह आईपीओ 1400 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। यह खुलने के बाद कुछ ही मिनट में 1416.50 रुपये पर चला गया। नीचे में इसका शेयर 1354.70 गया था। समाचार लिखे जाने के समय यह 1405.20 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।

कब खुला था सब्सक्रिप्शन

बीते 13 दिसंबर को खुला था और 15 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह पहले ही दिन करीब छह गुना सब्सक्राइब हुआ था।

पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

आज ही लिस्ट हुआ इंडिया शेल्टर फाइनेंस कारपोरेशन का शेयर

शेयर बाजार में आज ही इंडिया शेल्टर फाइनेंस कारर्पोरेशन का शेयर लिस्ट हुआ। कंपनी ने आईपीओ के दौरान इसके हर शेयर का मूल्य दायरा 469 से 493 रुपये तय किया था। इसका इश्यू प्राइस 493 रुपये रहा था। आज यह बीएसई में 612.70 रुपये पर लिस्ट हुआ।