सरगुजा संभाग से चंद्रशेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरे कार्यकाल का 7 वर्ष पूर्ण हो गया है इस अवसर में राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा के आह्वान पर 31मई को पूरे देश में सेवा ही संगठन का कार्यक्रम समस्त शक्ति केंद्रों में किया जाएगा।
भाजपा सरगुजा के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व पर पूरे जिले के शक्ति केंद्रों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम करना तय हुआ है इसके तहत जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण, पका भोजन वितरण, मास्क वितरण , सैनिटाइजर वितरण तथा सैनीटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।
केंद्र की भाजपा सरकार पिछले 7 वर्षों पर प्रकाश डालते हुए सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की संकल्पना को पूरा करने वाली मोदी सरकार ने देशवासियों के हृदय में जगह बनाई है। दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व और आत्मविश्वास ने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया है कि श्रेष्ठ फैसलों से राजनीति की दिशा और दशा जनता के हित में कैसे बदली जा सकती है। ग्लोबल लीडर के रूप में भारतवर्ष को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालते ही देश के गरीब परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने हेतु जन धन योजना चालू किया जिसके माध्यम से करोड़ों गरीब परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा गया, उज्जवला योजना के तहत करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त गैस चूल्हा दिया गया, ऐसे ही कई स्कीम जो गरीब शोषित वंचितों के पुनर्स्थापन हेतु उनमें से हर घर बिजली के लिए सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाने का काम किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित लाखों गरीब परिवार आज अपने निवास में रह रहे हैं , बेहतर इलाज के लिए महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना लागू की गई, 2017 का समय देश के कर निर्धारण का स्वर्णिम काल माना गया, देश के सभी कारों का एकीकरण कर जीएसटी लागू किया गया जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ जब 2021 में जीएसटी कलेक्शन ने एक रिकॉर्ड बना दिया। मोदी सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में भी अपने पराक्रम को साबित किया जब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, इसके साथ ही विश्व को यह संकेत दे दिया कि भारत की रक्षा शक्ति किसी विकसित देश की रक्षा शक्ति से कम नहीं है।
एक देश, एक विधान, एक निशान जैसे ऐतिहासिक फैसला से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया और जनहित में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया, मोदी जी ने अल्पसंख्यकों के हित में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं का बिना पुरुष अभिभावकों के हज करने की इजाजत तीन तलाक से निजात दिला कर मुस्लिम माताओं और बहनों के स्वाभिमान की रक्षा की, इसी प्रकार जनवरी 2020 में नागरिकता संशोधन कानून को मूर्त रूप देकर पाकिस्तान अफगानिस्तान और अन्य देशों में रह रहे भारतीय हिंदू, सिख, बौद्ध, यहूदी और पारसीयों के लिए नागरिकता का द्वार खोल दिए।
प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व से कोरोना काल में भी देश ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है।
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 109 करोड़ से अधिक की राशि, 12240 मैट्रिक टन से अधिक आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन, लगभग 65 लाख वैक्सीन डोज, 2 लाख रेमदेसीविर इंजेक्शन, वेंटिलटर , दवाइयां ,ऑक्सीजन युक्त बेड व अस्पताल तथा इसी प्रकार सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, सरगुजा जिले में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, सरगुजा जिले के चारों दिशाओं की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आती है इनके निर्माण और चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारी भरकम राशि दी गई है जहां अभी भी सड़कें निर्माणाधीन है, यहां के लोगों को हवाई सेवा से जुड़ने के लिए दरिमा हवाई अड्डा निर्माण में पूर्व 28 करोड़ खर्च होने के बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार ने 46 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी है जिससे 72 सीटर हवाई जहाज आना-जाना कर सके।
उपरोक्त बातें करते हुए सरगुजा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा सहित पूरे देश को आर्थिक सामाजिक राजनीतिक वैज्ञानिक व अन्य चौमुखी विकास की दिशा में आगे बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमें गर्व है