Home छत्तीसगढ़ पेड़ काटकर मिल मालिक द्वारा किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर SDM...

पेड़ काटकर मिल मालिक द्वारा किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर SDM ने दिया तीन दिन के भीतर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन…

122
0

मुंगेली/ मुंगेली के एक बड़े मिल संचालक द्वारा नया बस स्टैंड से नवागढ़ रोड में किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर जब किसी की नजर नहीं गई तब ऐसे में वह पेड़ों की बलि देने भी नही कतराया..और पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा हैं। आपको बता दे रायपुर रोड स्थित मिल संचालक द्वारा इस जगह पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे उसका मनोबल इतना बढ़ गया कि हरे-भरे पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा हैं, पत्रकारों द्वारा इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया, जिसके चलते यह मामला सुर्खियों में आया।
मिल मालिक से भू-माफिया व जमीन दलाल बने इस व्यक्ति द्वारा शासन प्रशासन के नियमों-कायदों को नजर अंदाज करते हुये गैरकानूनी तरीके ये यह अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा तथा अवैध कालोनी विकसित करने की मंशा स्पष्ट नजर आ रही हैं, जिससे बाद में यहाँ मूलभूत सुविधाओं को लेकर समस्याओं का जन्म होगा, और चुनावी वर्ष में नेताओं के आश्वासन के बाद कही सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था होती हैं तो इससे प्रदेश सरकार को भारी नुकसान होगा। इस जमीन दलाल द्वारा टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका (कालोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण, निर्बधन तथा शर्तो) के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,
उक्त मामले की शिकायत होने के बाद मुंगेली SDM नवीन भगत ने कहा कि 3 दिनों के भीतर इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल अब देखना हैं कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती हैं ?