नई दिल्ली
दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में फंसे आम आदमी पार्टी के नेताओं के जेल में होने की वजह से पार्टी ने अब राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में राघव चड्ढा को नियुक्त किया है।
अब आप सांसद राघव चड्ढा ही उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे और दिल्ली के मुद्दे उठाने, सदन में रणनीति तैयार करने आदि की जिम्मेदारी अब वही उठाएंगे। बीते सोमवार को जब वह राज्यसभा पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, दोबारा सदन में जाकर देश की आम जनता की आवाज उठाएंगे। बीते 115 दिनों तक संसद के अंदर जाकर देश की आम जनता की आवाज नहीं उठा सका, जनता के हक का सवाल सरकार से नहीं पूछ सका और देश की जनता सरकार से जो जवाब चाहती थी, वो जवाब नहीं ला सका। मुझे खुशी है कि 115 दिन बाद ही सही, मेरा निलंबन आज समाप्त हो गया। निलंबन के दौरान देश के लोगों का आशीर्वाद और दुआएं मिलीं। लोगों ने मुझे फोन, ईमेल और संदेश भेजकर मुझे बहुत प्यार, आशीर्वाद दिया, मुझे डटे रहने, लड़ाई लड़ने और इन लोगों से मुकाबला करने की हिम्मत दी।