Home राजनीति 2024 में किसकी बनेगी सरकार… इन राज्यों ने बढ़ाई BJP की टेंशन,...

2024 में किसकी बनेगी सरकार… इन राज्यों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, देखें सर्वे में किसको-कितनी सीटें

18
0

नई दिल्ली

देश में हाल में हुए 5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में शानदार जीत हासिल की है। लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के बाद अब पूरे देश की नजरें फाइनल पर है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी। क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए फिर से सरकार बनाएगा या इंडिया गठबंधन के हाथ बाजी लगेगी।रिसर्च के साथ मिलकर देशभर के लोगों की राय जानी है। सर्वे में लोकसभा में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन दक्षिण भारत में बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। वोट प्रतिशत के मामले में हिंदी पट्टी के राज्यों में एनडीए, इंडिया गठबंधन पर भी काफी मजबूत नजर आ रहा है।
 

किन राज्यों में बीजेपी के लिए टेंशन

अगले साल होने वाले आम चुनाव में आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, और तेलंगाना में बीजेपी की राह मुश्किल दिखाई दे रही है। सर्वे के अनुसार आंध्र प्रदेश में वाईएसआर सीपी राज्य की 25 सीटों में 24 सीटें जीत सकती हैं। वहीं, टीडीपी को एक सीट मिलने का अनुमान है। केरल में भी एनडीए को निराशा हाथ लगती नजर आ रही है। यहां इंडिया गठबंधन को कुल 20 सीट में से 18 से 20 सीट मिलने का अनुमान है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत का कांग्रेस को फायदा मिलता दिख रहा है। यहां कांग्रेस को कुल 17 में से 8-10 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, बीआरएस के खाते में 3-5 सीट मिलती दिख रही हैं। तमिलनाडु में भी इंडिया गठबंधन को 39 में से 30 से 36 सीट मिलने का अनुमान है। एनडीए के खाते में 0-1 सीट और AIADMK के खाते में 3-6 सीट मिलने का अनुमान है।
 

किस राज्य में किसको कितनी सीट

गुजरात, कुल सीट-26

 

पार्टी सीट
एनडीए 26
I.N.D.I.A 0
अन्य 0

हिमाचल प्रदेश, कुल सीट-4

पार्टी सीट
एनडीए 3-4
I.N.D.I.A 0-1
अन्य 0

उत्तराखंड, कुल सीट-5

पार्टी सीट
एनडीए 4-5
I.N.D.I.A 0-1
अन्य 0

बात अगर उत्तराखंड में वोट शेयर की करें तो बीजेपी यहां अन्य दलों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। उत्तराखंड में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी मत मिल सकते हैं। अन्य के खाते में 9 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश , कुल सीट-29

पार्टी सीट
एनडीए 27-29
I.N.D.I.A 0-1
अन्य 0

छत्तीसगढ़ , कुल सीट-11

पार्टी सीट
एनडीए 10-11
I.N.D.I.A 0-1
अन्य 0

राजस्थान , कुल सीट-25

पार्टी सीट
एनडीए 24-25
I.N.D.I.A 0-1
अन्य 0

आंध्र प्रदेश , कुल सीट-25

पार्टी सीट
वाईएसआरसीपी 24-25
टीडीपी 0-1
एनडीए 0

दिल्ली के दिल में क्या है?

सर्वे के अनुसार दिल्ली में फिर से एडीए के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान है। सर्वे में दिल्ली की कुल 7 सीटों में से एनडीए को 6-7 मिलने का अनुमान है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। सर्वे में कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो यह आम आदमी पार्टी के लिए निराशा की बात होगी।

पंजाब , कुल सीट-13

पार्टी सीट
एनडीए 3-5
I.N.D.I.A 6-10
शिअद 1-2

बात अगर पंजाब की करें तो यहां पर एनडीए का मिलाजुला प्रदर्शन रहनें की उम्मीद है। एनडीए को यहां 3-5 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन की 10 सीटों में से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग सीटों की बात करें तो इसमें AAP कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी को 4-6 और कांग्रेस को 3-5 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, पंजाब में अन्य का खाता नहीं खुलने का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख , कुल सीट-6

पार्टी सीट
एनडीए 1-3
I.N.D.I.A 3-4
अन्य 0

यूपी में एनडीए के हाथ बाजी

टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे में यूपी में एनडीए को साफ बहुमत मिलता नजर आ रहा है। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 70-74 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन को 4-8 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। बीएसपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 1-3 सीट आ सकती हैं।

पार्टी सीट
एनडीए 70-74
I.N.D.I.A 4-8
अन्य 0-4

 

किसको कितने वोट

टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे में वोट शेयर के मामले में भी एनडीए को इंडिया गठबंधन के मुकाबले बढ़त है। ओवरऑल वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 44, इंडिया गठबंधन को 39, वाईएसआरसीपी को 3 फीसदी, बीजेडी को 2 फीसदी, बीआरएस को एक प्रतिशत और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

कुल सीट- 543

पार्टी सीट
बीजेपी 308-328
कांग्रेस 52-72
YSRCP 24-25
डीएमके 20-24
टीएमसी 20-24
बीजेडी 13-15
बीआरएस 3-5
अन्य 60-76

एनडीए की सत्ता में वापसी

सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार एनडीए को साफ तौर पर बहुमत मिलता दिख रहा है। सर्वे के अनुसार एनडीए को 319 से 339, इंडिया गठबंधन को 148-168, वाईएसआरसीपी को 24-25, बीजू जनता दल को 13-15, बीआरएस को 3-5 और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।