Home छत्तीसगढ़ बागेश्वर धाम सरकार का फिर लगेगा दिव्य दरबार रायपुर में, 23 से...

बागेश्वर धाम सरकार का फिर लगेगा दिव्य दरबार रायपुर में, 23 से 27 जनवरी तक करेंगे कथा

21
0

रायपुर
विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) एक बार फिर राजधानी रायपुर आ रहे है। इस दौरान श्री शास्त्री भगवान श्री हनुमान की जीवनी पर हनुमन्त पर 23 जनवरी से 27 जनवरी कथा करेंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे।  आयोजन की तैयारियों को 17 दिसंबर, रविवार को हनुमान मंदिर ब्यारा, गुढि?ारी में एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें प्रभारी एवं मुख्य कार्यकतार्ओं का चयन किया जाएगा।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हिंदुओ के धर्म ध्वजा वाहक विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) के मुखारविंद से एक बार फिर रायपुर की जनता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को 23 से 27 जनवरी तक भगवान श्री हनुमान जी की जीवनी पर कथा सुनने को मिलेगी साथ ही दिव्य दरबार का भी आयोजन किया गया है। कथा आयोजन के संदर्भ में कार्य समिति गठित करने के लिए वृहद बैठक 17 दिसंबर 2023, रविवार को रखी गयी है। इस दौरान प्रभारी एवं मुख्य कार्यकतार्ओं का चयन किया जाएगा एवं महत्वपूर्ण विभागों की जवाबदारी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय किया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर ब्यारा, गुढि?ारी में आयोजित की गई है।