देर शाम 7.30 बजे राशन दुकान को खुलवा कर रात 11 बजे तक लगभग 100 परिवारों को पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान राशन कार्ड धारियों को किसी प्रकार की परेशानी न आये इसका पूरा ध्यान रख रहे है और शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर लोगों की परेशानी दूर करने का प्रयास कर रहे है।
इसी कड़ी में महापौर श्री ढेबर को शहर के डंगनिया क्षेत्र में स्थित खदान बस्ती में रह रहे परिवारों को राशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव होने की जानकारी मिली। जिसके बाद महापौर ने तत्काल इसे अपने संज्ञान में लेते हुए प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी टीम के साथ खदान बस्ती पहुंचे और जरूरतमंदों के लिए नगर निगम द्वारा बांटे जा रहे राशन पैकेट को लगभग 100 परिवारों को वितरित किया। इस राशन पैकेट में चावल, दाल, आलू, नमक, शक्कर सहित अन्य चीजें रखी गई है। इतना ही नहीं महापौर खदान बस्ती के रहवासियों से रूबरू हुए और उनकी परेशानियां समझी। कुछ महिलाओं ने राशन दुकान के ना खुलने की शिकायत भी महापौर से की, जिस पर महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राशन दुकान के संचालक को बुलाया और जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही तत्काल देर शाम 7.30 बजे राशन दुकान को खुलवा कर रात 11 बजे तक यहां रहने वाले लगभग 100 परिवारों को पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया। महापौर की संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता से क्षेत्र की जनता गदगद हो गई और उन्होंने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर ने अपने सोशल मिडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की कि अगर आपके आसपास कोई जरूरतमंद राशन वंचित हो तो नगर निगम को अवश्य सूचित करें और आभाव में रह रहे लोगों की मदद के लिए आगे आएं।