Home देश कोई गांधी विरोधी, किसी को कास्त्रो पसंद… संसद में घुसपैठ के आरोपियों...

कोई गांधी विरोधी, किसी को कास्त्रो पसंद… संसद में घुसपैठ के आरोपियों को लेकर बड़े खुलासे

11
0

नईदिल्ली 

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है। महेश और कैलाश नाम के इन दो शख्स पर आरोप है कि उसने पूरे कांड के मास्टरमाइंड ललित झा को सारे सबूत मिटाने में मदद की है। 32 वर्षीय ललित मोहन झा ने गुरुवार को समर्पण कर दिया, लेकिन इससे पहले उसने एक और बड़ा कांड कर दिया जिसके लिए अदालत में उसका मुकदमा और भी कमजोर हो सकता है। पुलिस के मुताबिक, ललित ने सभी आरोपियों के फोन सहित तकनीक सबूतों को नष्ट कर दिया।

संसद परिसर से फरार होकर कहां गया था ललित, जानें

मनोरंजन डी और सागर शर्मा लोकसभा में जबकि नीलम वर्मा और अमोल शिंदे संसद परिसर में धुएं से दहशत फैला रहे थे, तब ललित झा संसद परिसर से ही लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल तो पकड़े गए, लेकिन ललित मौके से फरार हो गया। उसी के पास चारों के आईडी कार्ड और मोबाइल फोन थे। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस के एक सूत्र ने कहा, '(बुधवार) रात करीब 11.30 बजे वह बस से कुचामन शहर पहुंचा, जहां वह अपने साथी महेश से मिला। वह भी इस समूह में शामिल होने वाला था, लेकिन अपनी मां के रोकने के बाद नहीं आ सका। महेश भी ललित और बाकियों के साथ 'भगत सिंह फैन पेज' फेसबुक ग्रुप के जरिए ही जुड़ा था।'

ढाबे के कमरे में किया एक और कांड

जांच में पता चला कि महेश अपने चचेरे भाई कैलाश के साथ ललित को एक ढाबे पर ले गया और वहां के मालिक से एक कमरा मांगा। सूत्र ने बताया, 'ढाबे के मालिक महेश को जानते थे और उन्होंने उन्हें एक कमरा दे दिया।  सुबह ललित ने उनकी मदद से फोन नष्ट कर दिए। फिर महेश और ललित ने कैलाश को कहा कि वो संसद के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं।'
 

ललित की समर्पण से पहले पुलिस को हाथ लगा बड़ा सुराग

पुलिस कैलाश के फोन नंबर का पता लगाने में सफल रही और उसे गुरुवार दोपहर हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने कहा, 'कैलाश ने पुलिस को बताया कि महेश और ललित ट्रेन से जयपुर गया था और दिल्ली के लिए बस में बैठेंगे। पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इस बीच संसद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। शाम को दोनों का लोकेशन दिल्ली के धौला कुआं ट्रेस हो गया। कुछ समय बाद दोनों आत्मसमर्पण करने के लिए कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचे।'

संसद कांड का मुख्य साजिशकर्ता है ललित

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि ललित और महेश को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप दिया गया, जो इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस महेश और कैलाश को आरोपियों को शरण देने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। ललित झा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बघा जतिन, सुभाष चंद्र बोस और राजा राम मोहन राय की तस्वीरें और उद्धरण हैं। पुलिस ने कहा कि जांच में यह भी पता चला कि ललित ही सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल को अपने दोस्त विशाल उर्फ विक्की के घर गुरुग्राम ले गया था।