Home मध्यप्रदेश कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस : खुले बोरवेल को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, अधिकारियों को कार्रवाई...

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस : खुले बोरवेल को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश

14
0

भोपाल

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को कमिश्नरों व कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की और धिकारियों से ऐसे उपाय करने को कहा, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें। जो खुले बोरवेल हैं, उनको अभियान चलाकर बंद करवाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कमिश्नर और कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है। इसे पूरा करने में हर विभाग को जुटना है। हर विभाग संकल्प पत्र का अध्ययन करे।

इस दौरान अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपा गया है। संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग एक सप्ताह में रोडमेप बनाने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने आगे निर्देश देते हुए कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। सभी कलेक्टर यात्रा से संबंधित समितियों के गठन और अन्य कार्रवाई पूरी कर लें।

खुले बोरवेल पर करें कार्रवाई: सीएम

इसके साथ ही खुले बोरवेल में लगातार बच्चों की गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खुले बोरवेल मिलें तो सख्त कार्रवाई करें। सीएम ने खुले बोरवेल के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।

सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा

सीएम ने कहा इस यात्रा में हमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसको लेकर वे शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। उन्होंने कलेक्टरों को यात्रा में होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रिपोर्ट समितियों के माध्यम से भेजने को कहा गया है।

उमा भारती ने की सीएम मोहन की तारीफ

उमा भारती ने डॉ. मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मोहन यादव की कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किए- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउड स्पीकर पर रोक।

उमा ने लिखा, ‘दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं। उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। नए मुख्यमंत्री एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।’