Home छत्तीसगढ़ केन्द्र सरकार की तरफ से खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किसान...

केन्द्र सरकार की तरफ से खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किसान हितैषी : बृजमोहन

30
0

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने माना आभार
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की तरफ से प्रति बोरी सब्सिडी 1200 रूपये किये जाने के ऐलान का स्वागत किया है। इस समय पर डीएपी खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाई गई। जो किसान हितैषी और ऐतिहासिक फैसला है।
इस फैसले से किसानों को डीएपी पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा। केन्द्र सरकार इस फैसले के बाद सब्सिडी पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। डीएपी में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में केन्द्र सरकार करीब 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी|
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का कल्याण केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। किसानों के हित से समाज के हर वर्ग का हित संभव है। इसलिये किसानों की प्रगति को राष्ट्र के प्रगति का सूत्रपात हमेशा माना गया है।