Home मध्यप्रदेश मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने पहला निर्देश दिया, धर्म...

मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने पहला निर्देश दिया, धर्म स्थलों के लाउड स्पीकर पर लगेगी रोक

22
0

भोपाल
मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय में काम संभाल लिया। इसके बाद उन्‍होंने पहला निर्देश भी जारी कर दिया है। उन्‍होंने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्‍होंने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि आज हमने पहली कैबिनेट बैठक में कई चर्चाएं की हैं।

हमने आज कैबिनेट बैठक में खुले में मांस की बिक्री का मुद्दा उठाया है और इसके लिए नियम लाने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मुख्य सचिव वीरा राणा और अनेक वरिष्ठ अधिकारी,अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।