Home मध्यप्रदेश मुंह तो जनता काला कर चुकी, अब माफी मांग कर पापों का...

मुंह तो जनता काला कर चुकी, अब माफी मांग कर पापों का प्रायश्चित कर लें कांग्रेसी: डॉ. कैलाश जाटव

5
0

भोपाल
कांग्रेस के लोगों को अपने हाथों से अपने चेहरे पर कालिख पोतने की जरूरत नहीं है, उनका मुंह तो प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में काला कर ही चुकी है। अगर पार्टी की दुर्दशा देखकर उन्हें आत्मग्लानि हो रही है, तो वे प्रदेश की जनता से माफी मांग कर अपने पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने मुंह काला करने के नाम पर कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया और दिग्विजय सिंह की नौटंकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

जिनके दिल काले, उन्हें मुंह काला करने की क्या जरूरत
डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मुंह काला करें या न करें, प्रदेश की जनता यह बात भली भांति जानती है कि कांग्रेस के इन नेताओं के दिल ही काले हैं। सत्ता हासिल करने के लिए ये नेता कितने भी नीचे गिर सकते हैं। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और तुष्टिकरण इनके हथियार हैं। डॉ. जाटव ने कहा कि देश और प्रदेश में कई दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन उन सरकारों ने जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम नहीं किए। अपने बेटे-बेटियों को स्थापित करने की चिंता में लगे ये नेता आम लोगों, गरीबों के बेटे-बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहे। यही नहीं, बल्कि किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के नेता जनता के साथ धोखाधड़ी से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में इन नेताओं को इनकी करतूतों की सजा दे चुकी है। अब अगर इन बड़बोले नेताओं में थोड़ी भी शर्म बाकी है, तो इन्हें सड़कों पर नौटंकी करने की बजाय सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और बीते सालों में प्रदेश की जनता के साथ किए गए अन्याय तथा अपने पापों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।