Home छत्तीसगढ़ छत्त्तीसगढ़ में एक दिन बाद भी युवक का नहीं मिला कोई सुराग,...

छत्त्तीसगढ़ में एक दिन बाद भी युवक का नहीं मिला कोई सुराग, नहाने के दौरान घुन्नी तालाब में था डूबा; तलाश जारी

25
0

जांजगीर.

जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 का रहने वाले आनंद तंबोली का एक दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार की दोपहर दो बजे घुन्नी तालाब में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान वह तालाब में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। बलौदा थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि वार्ड नं-5 के रहने वाले आनंद तंबोली (18) रविवार दोपहर दो बजे घुन्नी तालाब में एक बच्चे के साथ नहाने आया हुआ था।

तालाब में नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया, जिसकी जानकारी छोटे बच्चे ने आनंद तंबोली के परिजनों को दी थी। इसके बाद से ग्रामीणों की मदद युवक की तलाश तालाब में की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शाम को जांजगीर के गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की खोजबीन शुरू की गई। रात में खोजबीन रोक दी गई थी। सोमवार की सुबह से गोताखोर की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। तालाब में जाली भी लगाई गई है। तालाब के पचरी के पास से साबुन और कपड़े मिले हैं।