भोपाल
ईपीएफ के पेंशन भोगियों एवं वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 12 दिसंबर को दिल्ली के जंतर- मंतर पर सुबह दस बजे से प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राजधानी समेत प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति के महासचिव चंद्रशेखर परसाई ने बताया कि समिति पिछले 10 साल से जंतर-मंतर एवं रामलीला मैदान पर सरकार का ध्यान अपनी मांगों पर करवा रही है।
परसई ने बताया कि वर्ष 2013 से भगत सिंह कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट संसद में लंबित है। तत्कालीन सांसद प्रकाश जावड़ेकर के अनुरोध पर राज्यसभा ने इसका गठन किया था। जिसमें 10 सांसद शामिल थे। कोशियारी अध्यक्ष थे। कोशियारी कमेटी ने प्रत्येक ईपीएफ के पेंशन भोगियों को 3000 प्रतिमाह महंगाई भत्ता एवं उस पर प्रचलित दर से महंगाई भत्ता देने की अनुशंसा की थी। समिति ने ईपीएफ के पेंशन भोगियों को मेडिकल सुविधा की सिफारिश भी की थी। सरकार 1971 से अपना अंशदान 1.16 फीसदी दे रही है। समिति की मांग है कि प्रत्येक ईपीएफ के पेंशनभोगी को 9000 एवं मंहगाई भत्ता दिया जाए।