रायपुर। रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बनाए गए विभिन्न केंद्रों में अन्त्योदय, बी.पी.एल एवं फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 4030 हितग्राहियों ने कोविड-19 टीका का पहला डोज लगवाया।
टीकाकरण केंद्र रायपुर दीनदयाल उपाध्याय नगर ऑडिटोरियम में 242, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 132, बीटीआई परिसर में 131, मारुति मंगलम गुढ़ियारी में 120, कम्युनिटी हॉल कबीर नगर में 132, शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर में 131, शासकीय जे.आर. दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में 132, शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना में 128, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड नंबर -18 तिल्दा में 167, भारत देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा 130, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में 132, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा में 130, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में 127, शासकीय मातृसदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद में 240, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 132 तथा शासकीय मिडिल स्कूल बरभाठा 132, कांशीराम हायर सेकेंडरी स्कूल भनपुरी 132, शहीद स्मारक इंग्लिश मीडियम स्कूल 132, प्रीतम सिंह सोनवानी हाई स्कूल श्याम नगर 132, सरस्वती हाई स्कूल 132, पानी टंकी डंगनिया 132, शाहिद संजय यादव हाई स्कूल टिकरापारा 132, गवर्नमेंट मिडिल एंड हाई स्कूल भाटा गांव चौक 132, कम्युनिटी हॉल टाटीबंध 132, गवर्नमेंट हाई स्कूल 132, वार्ड ऑफिस अवंती विहार कॉलोनी नियर पानी टंकी 121, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बोरियाखुर्द 132, डिस्टिक कोर्ट रायपुर 251, नागरिकों ने टीका लगवाया।