Home हेल्थ 18 से 44 आयु वर्ग के 4624 लोगों ने लगवाया कोरोना का...

18 से 44 आयु वर्ग के 4624 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

52
0

रायपुर। रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु 18 केंद्र बनाए गए हैं। आज अन्त्योदय, बी.पी.एल और फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 4624 हितग्राहियों ने कोविड-19 टीका का पहला डोज लगवाया।
आज 4371 नागरिकों ने कोविशिल्ड तथा 253 नागरिकों ने कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण केंद्र रायपुर दीनदयाल उपाध्याय नगर ऑडिटोरियम में 314, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 319, बीटीआई परिसर में 321, मारुति मंगलम गुढ़ियारी में 307, कम्युनिटी हॉल कबीर नगर में 167, शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर में 234, शासकीय जे.आर. दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में 330, शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना में 324, आडवानी स्कूल बिरगांव में 253, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरोरा में 143, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड नंबर -18 तिल्दा में 210, भारत देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा 232, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में 195, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा में 146, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में 275, शासकीय मातृसदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद में 242, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 298 तथा शासकीय मिडिल स्कूल बरभाठा 314 नागरिकों ने टीका लगवाया।
आज अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 271, बीपीएल राशनकार्ड के माध्यम से 2378 और फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 1722 लोगों ने कोवि शिल्ड टीका लगाया । इसी प्रकार अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 6, बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से 146 तथा फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के 101 लोगों ने को वैक्सीन का पहला टीका लगवाया।