Home छत्तीसगढ़ “वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित” – श्रीमती अर्चना गुप्ता

“वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित” – श्रीमती अर्चना गुप्ता

59
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ।
“वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है एवं समस्त पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ लेना चाहिये। इसके अतिरिक्त वैक्सिनेसन के पश्चात भी कोविड प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन किया जाना चाहिये।“ श्रीमती अर्चना गुप्ता, अध्यक्ष-प्रेरिता महिला समिति, एनटीपीसी लारा ने 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के लिये जारी टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के दौरान यह बात कही। श्रीमती गुप्ता ने प्रेरिता महिला समिति के समस्त सदस्यों को इस अभियान से जुडने एवं सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया। प्रेरिता महिला समिति लॉकडाउन के दौरान समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय है। वेबिनार के माध्यम से आपस में जुड़कर कोरोना काल में स्वयं को सक्रिय एवं सकारात्मक कैसे बनाए रखें, जैसे विविध विषयों पर नियमित व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं।