Home छत्तीसगढ़ जमीन दलालों और अवैध कालोनाइजरों की मुट्ठी में मुंगेली जिला प्रशासन और...

जमीन दलालों और अवैध कालोनाइजरों की मुट्ठी में मुंगेली जिला प्रशासन और नगर पालिका…शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा अवैध प्लाटिंग का जबरदस्त खेल…भूपेश सरकार को भारी राजस्व क्षति…

244
0

मुंगेली/ मुंगेली जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनी निर्माण को रोकने जिला प्रशासन और उसके अधीनस्थ अधिकारी नाकाम साबित हुये है। मुंगेली जिला बनने के बाद से क्षेत्र में करोड़ों-अरबों के अवैध प्लाटिंग व कालोनियों के निर्माण हुये मगर जिला प्रशासन मूकदर्शक बन उसमें अपनी सहभागिता देने में कोई कसर नही छोड़ी है। मुंगेली क्षेत्र में जमीन के अवैध कारोबार में जमीन दलालों, भूमाफियाओं सहित अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कई बार शिकायतें हुई मगर हर बार ये सफेदपोश जमीन दलाल अपने पद और पैसे का दुरूपयोग कर अधिकारियों को खुश करते गये तभी तो जिला बनने के 8 बर्षो बाद भी अवैध प्लांिटग और अवैध कालोनियों का निर्माण जारी है। साथ ही वर्तमान में जमीन धोखाधड़ी के कई मामले लंबित है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन बेचने के भी बहुत से मामले लंबित है। पीड़ित पक्षकार दर दर भटक रहे है उन्हें धनप्रभाव के सामने नतमस्तक होना पड़ रहा हैं।
जमीन के बिचैलियों के द्वारा आम जनता को कम कीमत पर प्लाट देने का लालच देकर उन्हें अंधेरे में रखा जा रहा है। ग्राहक भी नियम कायदे की जानकारी के अभाव में उनके चंगुल में फंसते जा रहे है। मुंगेली शहर का कोई भी कोना इन जमीन के दलालों से अछूता नहीं है, जहां इनके द्वारा अवैध प्लाटिंग न किया जा रहा हो। करीब 8 वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध प्लाटिंग के खेल में कथित नेताओं, पटवारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी भागीदारिता स्वाभाविक है। सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि मुंगेली को जिला बने 8 वर्ष हो गएऔर इन 8 वर्षों से पहले से अवैध प्लाटिंग का सिलसिला जारी है। जिला बनने के बाद यहां मुख्यालय में कलेक्टर के बैठने से बहुतों की उम्मीदें जगी थी, लेकिन अवैध प्लाटिंग पर कोई कार्रवाई न होने से अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है
मुख्यालय के चारों दिशाओं में हो चल रहे अवैध प्लाटिंग पर अधिकारियों की चुप्पी से कॉलोनाइजर के हौसले काफी बुलंद है।

इन जगहों पर हो रहा धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल..
पंडरिया रोड में शक्ति माई मंदिर के पास, शक्ति माई मंदिर के मुख्य द्वार के सामने तालाब के पास, शिक्षक नगर, पेन्डाराकापा, सूरीधाट, नवागढ़ रोड़ में कई जगह, साइंस कॉलेज के पास, एसएनजी कॉलेज के सामने, परमहंस वार्ड में खर्राघाट पास, शिवाजी वार्ड में, उपलेटा राइस मिल के पास, बिलासपुर रोड में एलआईसी कार्यालय के आगे, कलेक्टर बंगले की पीछे व सामने करही देवरी रोड आदि ऐसे ही कई और जगह हैं, जहां अवैध प्लाटिंग कर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।