कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद
बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा चुनाव हर बार सुर्ख़ियों में रहा है इस बार बहुत ही दिल चस्प नजारा रहा है बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर रहा और बीजेपी को कांग्रेस ने पटकनी दे कर 817 वोट से विजयी रहा ,
भाजपा नेता बृजलाल सोरी ने खुलकर बताया कि भाजपा के बड़े बड़े जयचंदो के साथ साथ पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी के ऊपर भीतरी घात करने का आरोप लगाते हुए आड़े हाथ लिया और बताया कि आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आ गया है और भीतरी घात करने वाले को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा और बाहरी रास्ता दिखाने के लिए ऊपर तक आवाज़ उठाया जाएगा
भाजपा के जयचंदों ने भाजपा प्रत्याशी को हराया : पहली बार है बिंद्रानवागढ़ में जो भाजपा के प्रत्याशी गोवर्धन माँझी को हराने के लिए भाजपा के जयचंदों ने एड़ी चोटी एक कर आख़िर हरा ही दिया क्यों की अगर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल कर लेते तो बिंद्रानवागढ़ से मंत्री बनना तय था जिससे सुनकर जयचंदों के हाथ पैर फूलना चालू हो गया था और जयचंदों का फिर किसी भी प्रकार नहीं चलता और उनको तब्ज्जु नहीं मिलता जिससे जयचंदों ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन माँझी को निपटा दिया
नाम सामने आया तो जयचंदों ने भाजपा प्रत्याशी से मिलने की हिम्मत नहीं की : आख़िर भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद जयचंदों का पता चल गया उसके बाद भाजपा प्रत्याशी के आमने सामने दिखने की हिम्मत भी नहीं कर रहे है क्यों की जयचंदों ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी को निपटा दिए तो किस मुँह से मिलेंगे।