Home छत्तीसगढ़ बैजनाथ पारा व छोटा पारा की दुकानों को पुलिस ने कराया रात...

बैजनाथ पारा व छोटा पारा की दुकानों को पुलिस ने कराया रात 10:30 बजे बंद

90
0

रायपुर

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक्शन मूड में आते हुए दिखाई दिए। विधायक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने छोटा पारा और बैजनाथपारा पहुंची और पिछले कुछ सालों से यहां पर देर रात तक संचालित होने वाले दुकानों को रात 10:30 बजे बंद करा दिया गया। बृजमोहन ने साफ कह दिया है कि रायपुर शहर में अब गुंडाराज नहीं कानून का राज चलेगा। गुंडागर्दी करने वाले, नागरिकों को परेशान करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे।

बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस राज में रायपुर के छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों का गढ़ बन गया था। यहां की दुकानें देर रात तक गुलजार रहती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस सरकार के सबसे ताकतवर लोगों का यह इलाका था, यहां उनके गुर्गों की धमक थी। बेखौफ अपराधियों का यह ठिकाना रहता था। इस वजह से क्षेत्र की आम जनता त्रस्त थी। उनकी शिकायतों को कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस नजर अंदाज करती थी। बृजमोहन ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा पहला कर्तव्य है। बीते 5 वर्षों में रायपुर शहर सहित संपूर्ण प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। इन बढ़े अपराधों को रोककर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना बेहद जरूरी है।