Home मध्यप्रदेश प्रत्याशियों की बैठक में कमलनाथ ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

प्रत्याशियों की बैठक में कमलनाथ ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

11
0

भोपाल

कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ हुई हार की समीक्षा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था, कहीं तो चुनाव परिणामों में गड़बड़ हुई है। उन्होंने कहा कि जिसको पहले से परिणाम पता थे, ऐसा लगता है कि उन्होंने ही एग्जिट पोल बनाया। पूरा प्रदेश जानता है कि क्या माहौल था, कुछ विधायकों ने मुझसे कहा है कि मेरे अपने गांव के पोलिंग में एक तरफा उन्हें वोट मिले, लेकिन वे उसी पोलिंग से हार गए। कांग्रेस ने मंगलवार को सभी 230 उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया था, इनमें से जीतने वाले अधिकांश विधायक इस बैठक में पहुंचे, लेकिन हारने वाले कुछ विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

चुनाव परिणाम चौंकाने वाले: अजय सिंह
चुरहट से चुनाव जीतने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं। जमीनी हकीकत कुछ और थी और चुनाव परिणाम कुछ और आया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगा।

दिग्विजय सिंह ने फिर उठाये ईवीएम  पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाकमत पत्रों में कांग्रेस को 199 सीटों पर मिली बढ़त से ईवीएम के वोटों की तुलना की है। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आंकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त मिली है। जबकि इनमें सेअधिकांश सीटों पर ईवीएम आउंटिंग में हमे मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका। सोचने की बात यह है कि जब जनता वहीं है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया।