Home छत्तीसगढ़ करंट प्रावाहित कर बायसन का शिकार करने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार

करंट प्रावाहित कर बायसन का शिकार करने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार

38
0

जर्रा के जंगल में जीआईतार में करंट प्रवाहित कर शिकार के लिए बनाया था फं दा
महासमुंद।
पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम जर्रा के जंगल में करंट लगाकर बायसन की मौक का मामला सामने आया है । इस आरोप में वन विभाग ने दो ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपियों के घर से बांस की डंडी, कांच की शीशी, बांस की खुटी, जीआईतार का बंडल जब्त किया है । आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50, 51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है । वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर निराला ने बताया कि बायसन के शिकार करने के आरोप में ग्राम जर्रा के प्रसंन पिता संतू एवं इंद्रजीत पिता आलेख को गिरफ्तार किया है । ये लोग 9 मई की सुबह जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जंगल में करंट का फांदा बनाए हुए थे । जब फांदे में बायसन फंसा और उसकी मौत हुई तो वहीं छोड़कर भाग गए। मंगलवार को ग्रामीणों ने बायसन के मौत की सूचना दी । टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया तो मामला शिकार का लगा । इसके बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई । डॉग घटना स्थल के बाद सीधे जर्रा निवासी प्रसंन व इंद्रजीत के घर पहुंचा । टीम का शक हुआ और घर की तलाशी ली । इस दौरान दोनों के घर से शिकार के सामान जब्त किए गए।