Home राजनीति ‘मोदी की गारंटी’ पर जनता को पूरा भरोसा, तीन राज्यों में भाजपा...

‘मोदी की गारंटी’ पर जनता को पूरा भरोसा, तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के क्या मायने?

60
0

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल कहना अतिशयोक्ति हो सकती है। हालांकि, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। इसे मोदी मैजिक ही कहा जा रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस से 2 राज्य छीन लिए और सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए एक स्टेट बरकरार भी रखा। दरअसल, देश में चुनावी प्रक्रिया क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आधार पर थोड़ी जटिल है। मतदाता अक्सर विधानसभा और आम चुनावों में अलग-अलग व्यवहार दिखाते हैं। मिसाल के तौर पर बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे 81 सीटों पर जीत मिली। मगर, 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ तो राजद 40 में से केवल एक सीट ही बचा सकी।

भाजपा ने इस बार जिन 3 राज्यों में जीत दर्ज की है, वहां उसने किसी मुख्यमंत्री का चेहरा पेश नहीं किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे सीनियर नेताओं ने बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार किया। यह तर्क दिया जाता है कि जिन राज्यों में भगवा दल के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है, वहां वो सीएम फेस को आगे नहीं करती। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा के पास क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे बड़े चेहरे थे। इसके अलावा, भाजपा ने उन राज्यों में कई केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया था। इनमें से किसी को भी सीएम का चेहरा बनाया जा सकता था, मगर ऐसा नहीं किया गया। बीजेपी ने 'मोदी की गारंटी' पर फोकस किया और इसे लेकर कैंपेन चलाया।

देश को मोदी की गारंटी में विश्वास: जयशंकर
अब तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी को श्रेय भी दिया जा रहा है। इसे लेकर कई बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 'राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है। यह जीत हमारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है।' वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर कहा, 'बीजेपी के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नतीजे #मोदीकीगारंटी में विश्वास को दिखाते हैं।'

'भारत में केवल एक ही गारंटी- मोदी की गारंटी'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ-साफ कहा कि भारत में केवल एक ही गारंटी काम करती है और वो है- मोदी की गारंटी। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में भाजपा की जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पार्टी को मिली तिहरी सफलता लोकसभा चुनाव में 'हैट्रिक' की गारंटी है। भाजपा मुख्यालय में समर्थकों को रविवार शाम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक गारंटी दे दी है। चुनाव परिणामों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई के लिए समर्थन प्रदर्शित किया है।'