भोपाल
मध्य प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के लिए आज मतों की गणना की जा रही है। शुरुआती रुझानों में वहां बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी होती दिख रही है। यानी शिवराज सिंह पांचवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक पिछले पांच साल में उनकी नेटवर्थ में करीब पांच लाख रुपये की गिरावट आई है। इतना ही नहीं उनके पास एक कार भी नहीं है। हलफनामे के मुताबिक साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 3.21 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की कुल संपत्ति 5.41 करोड़ रुपये है। पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये थी।
हलफनामे के मुताबिक, शिवराज की चल संपत्ति 1,11,20,282 रुपये, अचल संपत्ति 2.10 करोड़ रुपये हैं। जहां तक चल संपत्ति की बात है तो उनके पास 1,15,000 रुपये कैश, 96 ग्राम गहने और बैंक अकाउंट में 92,79,104 रुपये हैं। उनकी पत्नी साधना सिंह की चल संपत्ति 1,09,14,644 रुपये है। इसमें 1,10,000 रुपये कैश, 535 ग्राम गहने और बैंक अकाउंट में 71,87,544 रुपये जमा हैं। साधना सिंह की कुल अचल संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये है।
पांच साल में क्या बदला
2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के दौरान अपनी पूरी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया था। तब शिवराज और उनकी पत्नी साधना की कुल संपत्ति 7.66 करोड़ रुपये थी जो अब 8.62 करोड़ रुपये पहुंच गई है। यानी पिछले पांच साल में शिवराज की 5 लाख रुपये घटी है, जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में 1.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अगर चौहान दंपति की कुल संपत्ति की बात करें तो पिछले पांच साल में इसमें 96 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।