Home छत्तीसगढ़ 1181 प्रत्याशियों में से 90 का भाग्योदय होगा आज मतपेटियों से

1181 प्रत्याशियों में से 90 का भाग्योदय होगा आज मतपेटियों से

35
0

रायपुर

17 नवंबर को राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक परिदृश्य रविवार की शाम तक पूर्ण रुप से स्पष्ट हो जाएगा। सुबह 8 बजे से मतों की गणना का काम शुरू हो जाएगा और 11 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे जिसमें पता चल जाएगा कि जनता ने इस बार सरकार के लिए किस पर अपनी मुहर लगाई है।

90 विधानसभा सीटों पर इस बार 1181 प्रत्याशियों ने अपने दावे ठोके थे लेकिन 90 ही अपनी सीटों पर किलें ठोक पाएंगे। मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है जिसके चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंकाएं फिलहाल नजर नहीं आ रही है। अलबत्त दोनों प्रमुख पार्टी कार्यालयों में शनिवार को काफी रौनक दिखाई दी। प्रमुख नेता और कार्यकर्ता कार्यालय में अपनी-अपनी जीत के जश्न मनाने को लेकर तैयारी करते नजर आए।

यद्यपि मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। अधिकृत जानकारी के अनुसार 90 विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणियों के कुल एक लाख तीन हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं जिसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी, निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केंद्रों से प्राप्त डाक मतपत्र और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं अनिवार्य सेवा मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र सभी शामिल है। राज्य में  छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ तीन लाख से अधिक मतदाताओं में से 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग एक करोड़ 54 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने मतदान किया।

इतने राउंड में होगी मतगणना
भरतपुर-सोनहत-15, मनेन्द्रगढ़-12, बैकुंठपुर-17, प्रेमनगर-20, भटगांव-22, प्रतापपुर-22, रामानुजगंज-20, सामरी-19, लुंड्रा-19, अम्बिकापुर-21, सीतापुर-18, जशपुर-24, कुनकुरी-20, पत्थलगांव-20, लैलूंगा-21, रायगढ़-21, सारंगढ़-17, खरसिया-21, धर्मजयगढ़-21, रामपुर-21, कोरबा-18, कटघोरा-19, पाली-तानाखार-22, मरवाही-18, कोटा-20, लोरमी-19, मुंगेली-20, तखतपुर-21, बिल्हा-23, बिलासपुर-17, बेलतरा-18, मस्तूरी-24, अकलतरा-17, जांजगीर-चांपा-16, सक्ती-17, चंद्रपुर-19, जैजैपुर-20, पामगढ़-16, सराईपाली-20, बसना-21, खल्लारी-20, महासमुंद-18, बिलाईगढ़-18, कसडोल-20, बलौदाबाजार-22, भाटापारा-21, धरसींवा-18, रायपुर ग्रामीण-22, रायपुर नगर पश्चिम-19, रायपुर नगर उत्तर-15, रायपुर नगर दक्षिण-19, आरंग-18, अभनपुर-18, राजिम-20, बिंद्रानवागढ़-22, सिहावा-19 कुरूद-17, धमतरी-19, संजारी बालोद-19, डौंडीलोहारा-20, गुंडरदेही-21, पाटन-18, दुर्ग ग्रामीण-17, दुर्ग शहर-16, भिलाई नगर-12, वैशाली नगर-18, अहिवारा-19, साजा-22, बेमेतरा-20 और नवागढ़-22, पंडरिया-19, कवर्धा-20, खैरागढ़-21, डोंगरगढ़-20, राजनांदगांव-16,डोंगरगांव-18,खुज्जी-19, मोहला-मानपुर-17,अंतागढ़-16, भानुप्रतापुर-19, कांकेर-18, केशकाल-21, कोंडागांव-18, नारायणपुर-19, बस्तर-16, जगदलपुर-18, चित्रकोट-18, दंतेवाड़ा-20, बीजापुर-18, कोंटा-17।