Home व्यापार अबतक 2000 रुपये के 97.26 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं

अबतक 2000 रुपये के 97.26 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं

59
0

नई दिल्ली

आरबीआई द्वारा 2 हजार रुपये के नोट (2000 Rupee Notes) वापस लेने की घोषणा के बाद अब तक सर्कुलेशन के 97 फीसदी से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं। इस तरह अब मार्केट में 2000 रुपये के काफी कम नोट बचे हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 को 2000 रुपये के जितने नोट सर्कुलेशन में थे, उनमें से 97.26 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। साथ ही केंद्रीय बैंक ने बताया कि 2000 रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर बने हुए हैं। ये आगे भी लीगल टेंडर बने रहेंगे।

अब कितने नोट आना बाकी

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा 19 मई 2023 को की थी। 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। 30 नवंबर 2023 को दिन समाप्त होने के बाद 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट ही सर्कुलेशन में बचे हैं।

नोटबंदी के बाद लाए गए थे 2000 के नोट

आरबीआई नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट लेकर आई थी। आरबीआई ने पहले ही इन नोटों को वापस लेने का मन बना लिया था। आरबीआई ने 2019 में ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2018 के समय 2000 रुपये के सर्कुलेटेड नोट की कुल वैल्यू 6.73 लाख करोड़ रुपये थी। यह 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का सबसे हाई लेवल था।

अभी भी बदलवा सकते हैं नोट

अगर आपने अभी तक भी 2000 रुपये के नोट नहीं बदलवाए हैं, तो आपके पास अभी भी समय है। आप 2000 रुपये के नोट आरबीआई के 19 ऑफिसों में भेज सकते हैं। देश के प्रमुख शहरों में आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय हैं। आप इंडिया पोस्ट के माध्यम से भी ये नोट आरबीआई के ऑफिस भिजवा सकते हैं। ये नोट जमा करने के बाद उतनी ही वैल्यू आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।