Home मध्यप्रदेश जागरूकता एवं संयम द्वारा एड्स से बचाव संभव 01दिसंबर विश्व एड्स दिवस...

जागरूकता एवं संयम द्वारा एड्स से बचाव संभव 01दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम संपन्न

135
0

डिंडोरी

डिंडोरी जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी_ के संचालित प्रशिक्षण केंद्रों पर विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता हेतु रंगोली, निबंध, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्थान  मुख्यालय तथा प्रशिक्षण केंद्र पर लाभार्थियों को प्रश्नोत्तरी एवं रंगोली के माध्यम से एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l  संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण केदो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए इसे जनअभियान के रूप में मनाया गया l संस्थान के लेखाकार श्रीमती रीता मिश्रा द्वारा एड्स के बारे  मे विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस दिवस आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी । अपने संबोधन में संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी ने सभी केंद्र के लाभार्थियों को  प्रेषित संबोधन मे बताया की एड्स एक लाइलाज जानलेवा संक्रमण है जो संक्रमित व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली को निष्प्रभावी कर देता है

जिससे व्यक्ति अनेक तरह की जानलेवा संक्रमणों का शिकार हो जाता है l एड्स के संक्रमण के प्रमुख कारण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होना बताया इस संक्रमण के प्रमुख लक्षण, बचाव के उपाय एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की l     

कार्यक्रम संयोज़क वरिष्ठ लेखाकार श्रीमती रीता मिश्रा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l कार्यक्रम में संस्थान की प्रशिक्षिका श्रीमती  श्रीमती लक्ष्मी तेकाम, सुश्री  मोनिका प्रजापति, सुश्री पूजा कश्यप, श्रीमती शोभना, सीता सैनी, विनीता मरावी, रेशमा साहू, ज्योति साहू,  विवेक साहू, ओंकार संधया, प्रदीप साहू तथा केंद्र के अनेक प्रशिक्षक व लाभार्थी के साथ संस्थान से श्रीमती मिथिलेश,  केशव सिंह,  लक्ष्मी नारायण बर्मन उपस्थित रहे l