Home राज्यों से हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत, खंभे पर कई घंटे...

हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत, खंभे पर कई घंटे तक चिपका रहा लाइनमैन

67
0

बरेली
यूपी के बरेली जिले में शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया। शटडाउन लेने के बाद काम कर रहे संविदा लाइनमैन हाई टेंशन लाइन के खंभे में चिपक गया। मौत के बाद भी कई घंटे शव खंबे में चिपका रहा। क्रेन से लाइनमैन का शव को कई घंटे बाद उतरा जा सका।फरीदपुर के नवदिया के शेर सिंह (48 वर्ष) फरीदपुर बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात थे। शेर सिंह को रसुईया गांव को जाने वाली लाइन की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी। शेर सिंह के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह शट डाउन लेकर रसुईया गांव के पास लाइन ठीक करने गए थे। शटडाउन लेने के बाद भी हाई टेंशन लाइन में करंट दौड़ रहा था।

शेर सिंह को इसकी जानकारी नहीं थी। खंबे पर चढ़कर शेर सिंह ने तार को ठीक करने के लिए हाथ बढ़ाया। इसी दौरान उनके शरीर से अपने उठने लगी। बुरी तरह से जलने के बाद शेर सिंह खंभे की ऊपरी हिस्से में चिपक गए। गांव की तमाम भीड़ मौके पर पहुंची। उन्होंने बिजली घर फोन करके लाइन को बंद कराया। लेकिन खंबे के ऊपर हिस्से से शव नीचे नही गिरा। ग्रामीणों ने एसडीओ को सूचना दी।। जिसके बाद बरेली से अफसरों की टीम क्रेन लेकर पहुंची। कई घंटे बाद लाइनमैन का शव खंभे से नीचे उतर गया।