Home छत्तीसगढ़ हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी,परिणाम आते ही बाहर भेजे जायेंगे विधायक

हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी,परिणाम आते ही बाहर भेजे जायेंगे विधायक

14
0

रायपुर

राजनीति में कब क्या हो सकता है कह पाना मुनासिब नहीं हैं। राज्यों में हुए विधानसभ चुनाव के बाद अब 3 दिसंबर को परिणाम आना है ऐसे में सरकार बनाने के लिए जीते हुए विधायकों को सहेजना भी एक बड़ा काम है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे। दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस व भाजपा अपने स्तर पर कुनबे को बचाने की  तैयारी में लग गए हैं। कुछ सर्वे देर शाम आने के बाद अच्छी टक्कर की स्थिति बतायी जा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। पार्टी सूत्रों ने बताया- परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर प्लेन भी बुक करा लिया है। इसमें जीते विधायकों के साथ ही पार्टी के नेता भी होंगे। कांग्रेस के लिए कर्नाटक सबसे सुरक्षित जगह है। वहां भी कांग्रेस की सरकार है।

वही भाजपा खेमे से खबर आ रही है कि जीते हुए विधायकों को तत्काल दिल्ली भेजा जायेगा। जहां पार्टी के कुछ स्थानीय नेता पहले से पहुंच चुके हैं वहीं राज्य भाजपा के प्रभारी व चुनाव प्रभारी 2 तारीख से रायपुर में डेरा डाल रहे हैं। कुल मिलाकर आंकड़े कुछ भी रहे विधायकों को एक जगह रखना है ताकि सरकार बनने तक किसी प्रकार की संभावित गड़बड़ी को रोका जा सके।