Home छत्तीसगढ़ कोरोना से जीतकर जिंदगी की जंग हारी बल्दी बाई…

कोरोना से जीतकर जिंदगी की जंग हारी बल्दी बाई…

51
0

कल शाम ही कोरोना को मात देकर लौटी थीं गृहग्राम
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पोस्टर लेडी कही जाने वाली बल्दी बाई ने कोरोना को तो मात दे दी थी, लेकिन जिंदगी की जंग हार गईं। आज सुबह करीब 8 बजे ह्रदय घात से उनका निधन हो गया।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंदमूल फल खिलाने वाली बल्दी बाई बुधवार को स्वस्थ होकर अपने गृहग्राम कुल्हाड़ीघाट लौट गई थीं। सीएमएचओ डॉ. एन आर नवरत्न ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। गरियाबंद जिला चिकित्सालय में भी उनका प्राथमिक चेकअप किया गया था। घर पहुंचने पर भी टीम ने उनकी जांच की थी। उनकी स्थिति सामान्य थी। सुबह करीब 8 बजे उनकी तबीयत खराब हुई और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई।
ज्ञातव्य है कि बल्दी बाई की तबीयत बिगड़ने पर 25 अप्रैल को उनका एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनमें सामान्य सर्दी-बुखार के लक्षण थे। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने उन्हें रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी तबीयत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बेहतर उपचार के निर्देश दिए थे। इसके बाद बुधवार को वह ठीक हो गई थीं।