रायपुर
लोधेश्वरधाम में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में देश भर से जुटे सदस्यों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार वर्मा विधायक एटा,ने कहा कि रायपुर के लोधेश्वरधाम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी इसके लिए समाज के द्वारा किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में लोधेशवरधाम का निर्माण हो रहा है यह गौरव की बात है। लोधी समाज का बडा इतिहास रहा है। अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी इसी समाज से रही है। यह समाज बहुत ही मेहनतकश व परिश्रम करने वाले लोगों का है।
मुख्य अतिथि विपिन कुमार वर्मा ने कहा कि मैं विगत 10 वर्षो लोधेशवरधाम से परिचित हूं, इस धाम के नाम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगा है। दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश मे भी लोधेशवरधाम की चर्चा है। इस धाम को बडे स्वरूप में विकसित करने योजना है। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के समस्त पदाधिकारीगण बधाई के पात्र है। इस कार्यक्रम मे अंचल के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, एवं मध्यप्रदेश से आए समाज के सदस्य मौजूद थे। लगभग 200 से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया,साथ ही 450 लोगो ने पंजीयन कराया। लोकगायिका शिवानी जंघेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरूआत लोधेशवर भगवान व अवंती बाई लोधी की आरती के अलावा छत्तीसगढ की राजगीत, अरपा पैरी धार का गायन के साथ हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्ष सुरेश सुलाखे व सचिव प्रहलाद दमाहे ने बताया कि कार्यक्रम का स्वरूप हर साल विस्तारित हो रहा है। विवाह योग्य युवक झ्र युवती शामिल हुए। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी स्मारिका का विमोचन किया गया है । इसमें सैकड़ों की संख्या में विवाह योग्य युवक -युवती का बायोडाटा प्रकाशित किया गया है।
समाज के विशिष्टजनों में श्री घनश्याम कौशिक महामंत्री राज्य लोधी समाज, अंकेक्षक विमल पटेल,श्री बुधराम देवगडे बिल्डर्स बैंगलोर, पन्ना सिंह जंघेल संरक्षक झारखंड लोधी महासभा टाटानगर जमशेदपुर, जितेंद्र मोहरे अध्यक्ष बालाघाट, श्रीमती सुनीता जंघेल अध्यक्ष मंडला झ्र बालाघाट महिला प्रकोष्ठ, भरत लाल वर्मा प्रदेशाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा, राधेश्याम नागपुरे, तिरोडा, मूलचंद वर्मा संरक्षक , एच डी ढेकवार, संरक्षक, सुरेश कुमार सुलाखे, राजेश नागपुरे, एन. के. दशहरे, राजकुमार वर्मा बिलासपुर, भुखनलाल वर्मा डोगरगढ, लोधी समाज आमगांव के पदाधिकारीगण टी आर लिल्हारे, के अलावा अधिक संख्या मे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।