Home छत्तीसगढ़ एम्स की नर्स ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर दी जान, कुछ महीने...

एम्स की नर्स ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर दी जान, कुछ महीने से पीठ दर्द से थी काफी परेशान

26
0

रायपुर

तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब में रविवार सुबह एम्स की एक नर्स का शव उफलाया हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त उसके भाई ने की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार देर रात को नर्स ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर जान दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेलीबांधा पुलिस थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे मार्निंग वाक कर रहे लोगों ने मरीन ड्राइव तालाब में एक युवती का शव उफलाया हुआ देखकर पुलिस को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसी बीच एक युवक ने आकर शव की शिनाख्त दीक्षा चौहान (29) के रूप में की। मूलत:उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली दीक्षा चौहान वर्ष 2021 से एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रही थी। वह टाटीबंध इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। दीक्षा मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ पिछले कुछ महीने से पीठ दर्द से काफी परेशान थी। आशंका है कि दर्द से तंग आकर उसने रात के समय मरीन ड्राइव तालाब में कूदकर अपनी जान दी है।