नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की तबाही के बीच कोवैक्सीन के शानदार आंकड़े किसी राहत से कम नहीं हैं। एक नई स्टडी के मुताबिक, भारत बायोटेक द्वारा डेवलप कोवैक्सीन
का ब्राजीलियन वेरिएंट पर अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है। ये स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी के साथ मिलकर की है। इसकी जानकारी बायोफार्मा कंपनी ओकूज़ेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
बता दें कि ब्राजीलियन वेरिएंट में E484K म्यूटेशन शामिल होता है जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पाया गया था। भारत में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के लिए इस वेरिएंट को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।
अपनी पिछली स्टडी में आईसीएमआर ने दावा किया था कि कोवैक्सीन कोरोना के यूके वेरिएंट B.1.1.7 और भारत में पाए गए डबल म्यूटेंट वेरिएंट B.1.617 को बेअसर करने में भी कारगर है। इन दोनों स्टडीज के आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के कई अलग-अलग तरह के वेरिएंट का मजबूती के साथ मुकाबला कर सकती है।