Home छत्तीसगढ़ ग्राम दुबछोला एवं बड़कापारा में कन्टेनमेंट जोन घोषित

ग्राम दुबछोला एवं बड़कापारा में कन्टेनमेंट जोन घोषित

47
0

कोरिया। कलेक्टर ने तहसीलदार चिरमिरी से प्राप्त प्रस्ताव पर ग्राम दुबछोला मोहल्ला मेनरोड दुकानपारा एवं बड़कापारा में कुल 35 मरीजों की जाँच रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत देखते हुए ग्राम दुबछोला मोहल्ला मेनरोड दुकानपारा एवं बड़कापारा से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस 15 मई तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसमें पूर्व दिशा में यादव ढाबा, पश्चिम दिशा में गौटिया तालाब, उत्तर दिशा में चिरमिरी रोड छत्तीस मोड तक तथा दक्षिण दिशा में ग्राम पंचायत भवन तक क्षेत्र शामिल है। आम नागरिकों की उक्त क्षेत्रों में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में विभोर यादव, नायब तहसीलदार चिरमिरी, जिला कोरिया, (मो.नं.9977875252) को नियुक्त किया गया है।