Home छत्तीसगढ़ टीकाकरण में व्यापारियों, कर्मचारियों को प्राथमिकता देने अमर परवानी ने मुख्यमंत्री को...

टीकाकरण में व्यापारियों, कर्मचारियों को प्राथमिकता देने अमर परवानी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…

29
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष अमर परवानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टीकाकरण में व्यापारियों और व्यापार में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।
अमर परवानी ने पत्र में लिखा है कि इस वक्त पूरी दुनिया सहित हमारा देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कोविड 19 के प्रकोप से निपटने के लिए प्रयासरत है और आपके नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेहतर स्थिति में है। इसी कड़ी में आपके द्वारा राज्य में टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से, 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किया गया, जिसका हम स्वागत करते हैं और इसके लिए हम आभारी है। उन्होनें कहा कि टीकाकरण में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि प्रदेश का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीन और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें उन वर्ग को टीकाकरण में प्राथमिकता दिया गया है जो कोरोना के संभावित खतरे के बीच अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।
टीकाकरण के प्रारंभ में डाक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मचारी एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई, इसी प्रकार व्यापारी वर्ग एवं उनके कर्मचारी जो आम जनता के बीच रहते है, आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने में लगे हुए है, जो टीकाकरण के पात्र है, उन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। प्रदेश में व्यापारियों की टीम मौजूद है जो कोरोना रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में जुडकर, कंधे से कंधा मिलाकर शासन के योजना के अनुसार, शासन के साथ मिलकर काम करने तैयार है ।
श्री पारवानी ने अनुरोध किया है कि एैसे व्यापारी एवं कर्मचारीगणों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए एवं 18 वर्ष के उपर के समस्त व्यापारी एवं कर्मचारी को शीध्र अति शीध्र टीकाकरण में शामिल किया जाना चाहिए।