Home हेल्थ मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा

28
0

अत्यंत निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों को टीकाकरण करने सर्वोच्च प्राथमिकता
अंत्योदय राशन कार्डधारी हितग्राहियों को टीका लगाने ले जाना होगा राशनकार्ड
बीजापुर।
मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोविड टीकाकरण के तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की दिशा में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े तबके के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है। जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति टीका लगाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस हेतु सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारी, इसके बाद बीपीएल वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके पश्चात एपीएल वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान अंत्योदय राशन कार्ड टीकाकरण केंद्र में दिखाना होगा। उन्होंने लक्षित हितग्राहियों के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर छाया,पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत तथा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे। वहीं इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू तथा राज्य शासन के अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बीजापुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत रवि साहू, सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।