भोपाल
इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 77 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। दो दशकों में पहली बार एमपी में चुनाव इतना दिलचस्प है। वहीं, जनता ने भी इस बार रेकॉर्ड वोटिंग की है। वोटिंग खत्म होने तीन दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि हमें सहज बहुमत मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कोई संख्या नहीं देना चाहूंगा लेकिन मुझे विश्वास है कि हम आराम से जीतेंगे।
बहुत कठिन था यह चुनाव
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि यह बहुत कठिन चुनाव था। उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन चुनाव था, जिसमें मैंने प्रचार किया है। लंबे और व्यापक अभियान के दौरान, मैंने अपने लोगों के प्यार को महसूस किया है। यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरे पास लोगों का प्यार और विश्वास है। इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है।
लाड़ली बहना है गेम चेंजर
शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि लाड़ली बहना योजना गेम चेंजर है। इसने परिवार में महिलाओं को सम्मान दिया है। मैं जहां भी गया, महिलाएं यह बताने के लिए आगे आईं कि लाड़ली बहना योजना ने उनके जीवन को कैसे बदल दिया है। मैं उनके प्यार से अभिभूत हूं।
शिवराज ने दिए उदाहरण
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे एक रैली में, एक महिला उनके काफिले के पीछे दौड़ती हुई आई और कहा कि उसने लाड़ली बहना भत्ता के साथ एक छोटी भोजनालय की दुकान शुरू की है। दूसरी ओर, एक महिला ने कहा कि उसने सेकंड-हैंड सिलाई मशीन खरीदी है। इससे महिलाओं को अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने में मदद मिली है। मेरे लिए इससे अधिक संतुष्टि की बात क्या हो सकती है?
ऐसे हुई लाड़ली बहना योजना की शुरुआत
अनौपचारिक बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि मैंने इसे कैसे शुरू किया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने महिलाओं को यह कहते हुए सुना है कि उन्हें अपने मायके जाने के लिए पैसे के लिए अपनी पति से मिन्नत करनी पड़ती है। इससे मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया, क्या मैं मदद कर सकता हूं। इसकी लागत कितनी होगी, यह एक बड़ा सवाल था। शुक्र है कि भगवान की कृपा से मुझे कभी धन की समस्या नहीं हुई। एक दिन, मैंने एक रैली में इसकी घोषणा की और यह खबर छप गई। मेरे अधिकारियों ने मुझे फोन करना शुरू कर दिया। यह एक बड़ा फैसला था। हमने इसे आगे बढ़ाया और चीजें अपनी जगह पर आ गईं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी विरासत यह है कि कैसे उन्होंने बीमारू मध्य प्रदेश को बेमिसाल मध्य प्रदेश में बदल दिया। मैंने तीन चीजें तय कीं, सिंचाई, बिजली और सड़कें। एमपी एक कृषि निर्भर राज्य है। उद्योग और निवेश, इन चीजों में समय लगता है। कृषि उत्पादन में सुधार के लिए जल्दी से कुछ करना होगा। सात लाख हेक्टेयर से, आज एमपी में 47 लाख हेक्टेयर सिंचित भूमि है। आज हम बिजली के मामले में सर प्लस स्टेट हैं। एमपी में 5.1 लाख किमी सड़क नेटवर्क है। ये मेरी यात्रा के मील के पत्थर हैं।
गौरतलब है कि नरसिंहपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमारी सरकार आ रही है। हम 3 दिसंबर के बाद क्या करना है कि इसकी तैयारी में जुटे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो बयानों से कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें पूरी उम्मीद दिख रही है कि सरकार आएगी।