कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद
गरियाबंद हैप्पी क्लब के सदस्यों ने किया कुछ ऐसा किया शहर में हो रही है इनकी जमकर चर्चा, दिवाली के एक पहले जब हैप्पी क्लब के सदस्य इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान जब बेबस और ज़रूरतमंद को दिवाली से पहले नये कपड़े मिठाई और पटाखे वितरण कर रहे थे इसी दौरान वे एक बुजुर्ग के घर पहुँचे जहां देख बुजुर्ग दंपति एक छोटे से कमरे में रहते है और वही उस महिला के पति जो की बिमार स्थिति में है जिनका पूरा समय बिस्तर पर ही बितता है, उनके घर का माहौल देख आये इमरान ने वहटस्प ग्रुप के माध्यम से सभी दोस्तों से इस विषय में चर्चा किया और उन बुजुर्ग दंपति के जीवन का आँखों देखा हाल बयान किया इसके बाद जगदलपुर रायपुर और बहरीन में रहने वाले मित्र और साथ ही गरियाबंद के मित्रों ने एक सुर में कहा कि अब वो बिस्तर में रहेंगे ज़रूर पर दिन भर भक्ति समाचार और दिन दुनिया के सभी चीजों से जुड़े रहेंगे उनके घर पर एक टीवी लगाने का फ़ैसला किया ताकि दोनों बुजुर्ग टीवी के माध्यम से उनका इंट्रेटेमेंट होता रहे और आज दिवाली के दिन ऊनके घर पर जा कर टीवी लगाकर उनके दिवाली को ख़ुशियो में बदल दिए, हैप्पी क्लब के इन सदस्यों का रहा योगदान,तेजपाल कुकरेजा इमरान खान जितेंद्र सेन अफरोज मेमन प्रदीप अग्रवानी इमरान मेमन सुब्रत पात्र ऋषिकांत मोहरे राकेश ठाकुर अतुल गुप्ता मोनू तिवारी ललित साहू पित्तू देवांगन भूपेंद्र आनंद साहू राकेश चौहान फहद आमिर खान सुमित पारख मनीष देवांगन राजा साहिल