Home छत्तीसगढ़ आदिवासी किसान मजदूर युवा को ठगने वाली BJP को प्रदेश की जनता...

आदिवासी किसान मजदूर युवा को ठगने वाली BJP को प्रदेश की जनता 17 नवंबर को सिखाएगी सबक -राजेश ठाकुर

155
0

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग :
चुनाव से पहले राशन बनाने और चुनाव जीतने के बाद राशन कार्ड काटने एवम् आदिवासियो को गाय नौकरी किसानो को बोनस जैसे अन्य जुमला देकर ठगने वाली भाजपा को पाटन विधानसभा की जनता सहित पुरे प्रदेश के मतदाता आने वाले 17 नंबर को सबक सिखाएगी उक्त पाटन विधानसभा अंतर्गत जामगांव ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा राजेश ठाकुर बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए बताया कि प्रदेश की पौने 3 करोड़ जनता 15 साल तक आशीर्वाद दिया और इस आशीर्वाद का फायदा उठाते बीजेपी के नेता सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम बना दिया जबकि भुपेश बघेल सरकार ने 2 साल तक कोरोना जैसी महामारी का सामना करने के बावजूद किसान मजदूर युवा महिलाएं का आर्थिक उत्थान के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते काम किया है शायद यही वजह है कि देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रुप में भूपेश बघेल को देखा जाता है इसलिए प्रदेश की जनता पुनः भूपेश बघेल पर भरोसा करते राज्य की चाबी सौंपने जा रही है क्योंकि छत्तीसगढवासियों ने आंख फोड़ कांड 10% कमीशन गर्भसाय कांड फर्जीवाड़ा जैसे अन्य को नज़दीक से देखा है मगर भूपेश बघेल सरकार में किसानो को फसल की सही कीमत के साथ बोनस युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भूमिहीन मज़दूरो को 7 हजार की प्रोत्साहन राशि महिलाओ को स्वसहायता समूहों के माध्यम से रीपा गौठान जैसे अन्य योजना से जोड़कर सीधा लाभ पहुंचाया गया इससे प्रदेश वासी बीजेपी की कथनी और कांग्रेस की करनी से अवगत हो चुके हैं इसलिए भूपेश बघेल को प्रदेश की कमान सौंपने के लिए कमर कस लेने की राजेश ठाकुर ने कहा

किसानों के मौत का सिलसिला थमा _: ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर बीजेपी के कार्यकाल को याद दिलाते कहा की रमन सिंह सरकार के दौरान प्रति दिन कर्ज के तले दबे किसान मौत को गले लगाते रहें मतलब अक्सर बेटा बेटी के सर से बाप का साया उठ जाता था लेकिन जब से भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की कमान संभाला तब से ऐसी खबर ना देखने को मिलता है और ना सुनने मतलब कांग्रेस की सरकार ने किसानो की आत्महत्या को रोकने के साथ साथ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया है क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं किसान है और किसानो दर्द को भली भांति समझते हैं इसलिए किसानो के लिए भरपूर योजना संचलित किया है

भ्रष्टाचारियों को नकार दिया _: ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर ने बीजेपी पर आक्रमक होते हुए यह भी कहा की जिस तरह प्रदेश को भाजपाई ने लुटा है उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी नान घोटाला मे गरीबों का हजारों करोड़ रुपए इसके अलावा पुल पुलिया के नाम 10% कमीशन जैसे अन्य तरीके से छत्तीसगढ़ को लुटा है इस वजह से प्रदेशवासियों ने भाजपा को नकार दिया है और आने वाले 17 नवंबर को भी जनता नकारेगी इस बीच राजेश ठाकुर ने यह भी कहा की 2018 में थोड़ी बहुत बची खुची सीट भी इस बार भाजपा हारेगी क्योंकि प्रदेश की पौने 3 करोड़ जनता ने भूपेश बघेल के विकास कार्य को देखा है