Home राजनीति आप ने वीडियो को बताया फर्जी, चुनाव आयोग में शिकायत की तैयारी

आप ने वीडियो को बताया फर्जी, चुनाव आयोग में शिकायत की तैयारी

173
0

स्कूलों पर रार
नईदिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी में आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला तेज हो गया है. स्कूलों पर राजनीति का मामला अब चुनाव आयोग तक पहुंचने वाला है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इन कथित फर्जी वीडियो के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है. पार्टी नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता के दोपहर के आसपास चुनाव आयोग में जाने की संभावना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने कैंपेन का नारा बदल दिया है. पहले आम आदमी पार्टी की कैंपेन पंचलाइन थी, अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल, जिसे बदल दिया गया है. अब आम आदमी पार्टी की पंचलाइन है- अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने दिल्ली के बच्चों का अपमान किया है. वे दिल्ली वालों से माफी मांगें. उन्होंने बीजेपी से कहा कि, स्कूलों की फर्जी वीडियो डालकर दिल्ली को बदनाम करना बंद करो. उन्होंने कहा कि, वे बुधवार को एक बजे चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत करेंगे.