रायपुर
काफी लंबे के बाद छालीवुड अभिनेत्री अनिकृति चौहान की छत्तीसगढ़ी फिल्म नोनी के अनहोनी 24 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रहा है। वहीं निर्देशक गौरव रत्नाकर का कहना है कि यह फिल्म बेहद ही मनोरंजक के साथ ही इसके गीत और संगीत को सिनेमाप्रेमी काफी पसंद करेंगे। इस फिल्म के लेखक बैकुंठपुर के राहुल यादव है, जो बॉलीवुड के फिल्म और गाने लिखने का भी कार्य कर चुके है, यह उनके द्वारा लिखित पहली छत्तीसगढ़ी मूवी है।
फिल्म के निमार्ता होमन देशमुख हैं जबकि इस फिल्म में अनिकृति चौहान के अलावा विशाल, संजय महानंद और अनिल शर्मा ने अभिनय किया है। फिल्म नोनी के अनहोनी में संजय महानंद और अनिल शर्मा की कॉमेडी लोगों को काफी पसंद जाएगी ऐसा फिल्म के निर्देशक गौरव का कहना है। फिल्म में संगीत सुनील सोनी, विवेक शर्मा, परवेज खान और मोनिका वर्मा ने दिया है। फिल्म की शूटिंग कवर्धा से लेकर जगदलपुर में हुई और दौरान सिनेमा प्रेमियों को छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक वादियों का नजारा देखने को मिलेगा, साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्याजनों के बारे में जानने को मिलेगा।