कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारी की वर्चुअल बैठक ली
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने रायपुर जिले के सभी सातों नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारी की वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने इन सातों नगरीय निकायों के अधिकारियों से कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और समीक्षा की। उन्होंने सातों नगरीय निकायों में तत्काल कोरोना के संबंध में कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह, जिले की अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, तीनों अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अनुविभागीय दंडाधिकारी और सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली । उन्होंने नगरीय क्षेत्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर तथा चिकित्सालय में उपलब्ध बेड और ऑक्सीजन बेड की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों में होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में दवा किट उपलब्ध कराने को कहा। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी जनपदों में आइसोलेशन मरीजों के लिए 3-3 हजार दवाई किट प्रदान किए गए हैं ।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो और नगरीय निकायों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बढ़ाते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।