Home खेल भारत की जीत से फिर PAK को लगी मिर्ची, अब लगाए टॉस...

भारत की जीत से फिर PAK को लगी मिर्ची, अब लगाए टॉस फिक्सिंग के आरोप

25
0

मुंबई

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस देख पाकिस्तान को इतनी मिर्ची लग रही है कि उनके पूर्व क्रिकेटर आए दिन भारत पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं। कभी उनके खिलाड़ी कहते हैं कि आईसीसी भारत को वर्ल्ड कप में फेवर कर रहा है तो कभी कहते हैं कि भारत मैच के दौरान कुछ अलग तरह की गेंद का इस्तेमाल करता है। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस फिक्सिंग का आरोप लगाया है। सिकंदर बख्त का कहना है कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्के को जानबूझकर दूर फेंकते हैं और दूसरा कप्तान देखने तक नहीं जाता कि उसने सही कॉल किया है या नहीं। यहां सिकंतर ने मैच रेफरी पर भी आरोप लगाए हैं क्यों टॉस के दौरान मैच रेफरी ही बताता है कि सिक्का किसके हक में गिरा।

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर सिकंदर बख्त ने कहा 'एक शरारत कर सकता हूं? थोड़ी कॉन्स्पिरेसी है। मैं ये सवाल कर रहा हूं…रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो वो दूर फेंकते हैं और दूसरा कप्तान जाकर कभी नहीं देखता कि उसने सही कॉल किया है या नहीं।' 

 

बता दें, एंकर ने सिकंदर को इस टिप्पणी से पहले चेतावनी भी दी थी कि आज कल शरारते भारी पड़ जाती है। मगर सिकंदर नहीं रुके और उन्होंने ये बेतुका इल्जाम भारत और मैच रेफरी पर लगा दिया।

सिकंदर बख्त ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें-

क्या कहते हैं आकड़े

भारत के टॉस के आंकड़े ये साफ करते हैं कि टॉस के दौरान किसी तरह कि ना तो फिक्सिंग हुई है और ना ही धांधलेबाजी। दरअसल, भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 बार भारत टॉस जीता है तो इतनी ही बार विपक्षी टीम के कप्तान। आइए एक नजर भारत के टॉस रिजल्ट पर भी डाल लेते हैं-

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत बनाम अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत बनाम पाकिस्तान- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत बनाम बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत बनाम न्यूजीलैंड- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत बनाम इंग्लैंड- जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत बनाम श्रीलंका- कुसल मेंडिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत बनाम नीदरलैंड्स- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी