Home हेल्थ वेंटीलेटर व अन्य उपकरणों का आनलाइन प्रशिक्षण आवश्यक । अम्बिका सिंहदेव

वेंटीलेटर व अन्य उपकरणों का आनलाइन प्रशिक्षण आवश्यक । अम्बिका सिंहदेव

50
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

बैकुण्ठपुर । बैकुण्ठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग अम्बिका सिंहदेव ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख कर वेंटीलेटर व अन्य उपकरणों के आन लाइन प्रशिक्षण प्रारंभ करने को अति आवश्यक बताया है। उल्लेखनीय है कि करोना महामारी का असर स्वास्थ्य कर्मचारियों पर भी बड़े पैमाने पर नजर आ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए अन्य कर्मचारियों को भी इन उपकरणों का प्रशिक्षण दे कर आपात समय में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है। इन्हीं सब बातो को लेकर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने कलेक्टर कोरिया को पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है कि डॉ॰ भीम राव अम्बेडकर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के कुशल प्रशिक्षकों से आन लाइन प्रशिक्षण की अति शीघ व्यवस्था करने का कष्ट करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर‌ इन मशीनों के संचालन में कोई समस्या ना हो।