Home छत्तीसगढ़ क्वारेटाइन सेंटर में भोजन पैकेट बांटकर मनाया एल्डरमैन चंद्रशेखर ने शादी की...

क्वारेटाइन सेंटर में भोजन पैकेट बांटकर मनाया एल्डरमैन चंद्रशेखर ने शादी की सालगिरह मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने आगे आ रहे हैं जनप्रतिनिधिगण

320
0

रायगढ़ से सुशील पाण्डे की रिपोर्ट

रायगढ़। कोरोना मरीजों के इलाज के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने शहर के जनप्रतिनिधिगण भी आगे आ रहे हैं। मंगलवार को एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी ने अपनी शादी का सालगिरह क्वारेटाइन सेंटर में भोजन पैकेट बांटकर मनाया।
विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में मेयर श्रीमती जानकी काटजू सहित शहर के जनप्रतिनिधि गण कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही जरूरतमंद लोगों को नाश्ता सहित दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने आगे आ रहे हैं। मंगलवार को एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी ने अपने विवाह की सालगिरह होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की मनसा मेयर श्रीमती जानकी काटजू के समक्ष जाहिर की। इस पर मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने ऐसे निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जरूरतमंदों का सहयोग कर हम अपने दिन को खास बना सकते हैं। उन्होंने निगम अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों से क्वारेटाइन सेंटर एवं शहर के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने इसी तरह सहयोग करने की अपील की कमिश्नर आशुतोष पांडे ने कहा कि शहर में विकास से लेकर आपदा प्रबंधन और कोरोना महामारी के समय जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने चंद्रशेखर चौधरी को शादी की सालगिरह पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सालगिरह की बधाई दी और निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इसी तरह सहयोग करते रहने की अपील की।