Home मनोरंजन क्या आप जानते हैं यशराज फिल्म्स की जासूस फिल्मों का ये कॉन्सेप्ट...

क्या आप जानते हैं यशराज फिल्म्स की जासूस फिल्मों का ये कॉन्सेप्ट किसकी देन था?

99
0

मुंबई

सिनेमाघर सलमान खान-कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' की धूम से गुलजार हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की ये फिल्म दो दिन के अंदर 103 करोड़ के पार हो चुकी है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की ये एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। इसी साल जनवरी में 'पठान' भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थी जो कि 1000 करोड़ के पार कमाने वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं जासूस फिल्मों का ये कॉन्सेप्ट किसकी देन है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आदित्य चोपड़ा तो आपके ये जवाब गलत है। 'टाइगर 3', 'वॉर' से लेकर 'पठान' जैसी फिल्मों के पीछे जिसका दमाग है वो हैं श्रीधर राघवन। जिनका कनेक्शन सुपरहिट CID शो से भी रहा है। आइए बताते हैं कैसे और कब स्पाई यूनिवर्स फिल्मों की शुरुआत हुई। करोड़ों अरबों रुपये कमाने वाली ये फ्रेंचाइजी किसकी उपज है।

श्रीधर राघवन ने ही दिया था आइडिया
YRF की शुरुआत साल 2012 में 'एक था टाइगर' से हुई थी। लेकिन सच ये है कि साल 2023 में स्पाई यूनिवर्स को लॉन्च किया गया। जब 'पठान' दस्तक दे रही थी। आदित्य चोपड़ा के दिमाग में दो फिल्मों की कहानी घूम रही थी। लेकिन जब 'वॉर' के समय श्रीधर राघवन ने इसकी कहानी को डवलप किया तो उन्होंने ही इन कहानियों को आपस में जोड़ने का सुझाव दिया।

YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक की फिल्में
एक था टाइगर – 2012
टाइगर जिंदा है – 2017
वॉर – 2019
पठान- 2023
टाइगर 3- 2023
वॉर 2- 2024

'पठान' के बाद ही यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का ऑफिशियल लोगो भी रिलीज किया गया। यशराज फिल्म्स में श्रीधर राघवन की एंट्री साल 2019 में हुई जब उन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' की कहानी लिखी।

ये तगड़ा आइडिया था इनका
श्रीधर राघवन ने ही स्पाई फिल्मों में लीड हीरो के कैमियो का सुझाव दिया। तभी 'पठान' में आपने 'टाइगर' सलमान खान के दमदार कैमियो को देखा था। साथ ही कबीर का जिक्र भी था। ठीक ऐसे ही अब 'टाइगर 3' में सलमान खान को बचाने Pathaan शाहरुख खान की एंट्री होती है। साथ ही अंत कबीर उर्फ वॉर के हीरो ऋतिक रोशन से होती है।

किन फिल्मों को इन्होंने बनाया है
इस तरह स्पाई यूनिवर्स में श्रीधर राघवन का योगदान काफी है। वह अब तक 'टाइगर 3', 'वॉर' और 'पठान' का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं। यशराज फिल्म्स की जासूस फिल्मों के अलावा वह 'द नाइट मैनेजर', 'शिद्दत', 'सीआईडी' से लेकर 'अपहरण' जैसी फिल्मों में बतौर राइटर काम कर चुके हैं।

'सीआईडी' से कनेक्शन
श्रीधर राघवन ने मशहूर शो सीआईडी में भओी काम किया है। वह इसके स्क्रीनराइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। इस शो ने दो दशक तक इंडस्ट्री में राज किया है। उन्होंने तीन साल इस शो में 91 एपिसोड तक काम किया था।

नेशनल विनिंग डायरेक्टर के भाई हैं श्रीधर राघवन
'अंधाधुन' जैसी फिल्म बनाने वाले श्रीराम राघवन के भाई हैं श्रीधर राघवन। अंधाधुन ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। बिजनेस के मामले में भी ये फिल्म सुपरहिट नहीं ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने 450 करोड़ का बिजनेस किया था।