Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में निःशुल्क टीकाकरण के लिए विधायक निधि से आएगी राशि…

प्रदेश में निःशुल्क टीकाकरण के लिए विधायक निधि से आएगी राशि…

60
0

कांग्रेस विधायकों ने की घोषणा
टीकाकरण में खर्चा होंगे लगभग 1000 करोड़
रायपुर।
1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां लगभग पूरी होने को है। लेकिन इस टीकाकरण में लगभग 1000 करोड़ रूपए का अनुमानित खर्चा आ रहा है। इस पर प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने पूरी विधायक निधि कोरोना टीकाकरण के लिए देने का निर्णय लिया है। उक्त फैसला कांग्रेस दल की वर्चुअल बैठक में लिया गया। बैठक में विधायकों ने विधायक निधि की राशि को खर्च करने का अधिकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप दिया है।
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन लगाने में 1000 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च है। सरकार ने इस राशि को जुटाने की कोशिश शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सामने आई चुनौतियाें पर चर्चा हुई।
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों की वर्चुअल बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप एक मई से राज्य में शुरू होने जा रहे नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण महाअभियान में अपनी सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। विधायकों ने इस साल की अपनी विधायक निधि की राशि को टीकाकरण महा अभियान में खर्च किए जाने की सहमति दी।
कांग्रेस विधायकों ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शुल्क टीका लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया। कांग्रेस विधायक दल का यह मानना है कि कोरोना टीकाकरण से काफी हद तक इस महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
70 विधायक, 2 करोड़ की सालाना निधि
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 70 विधायक हैं। एक विधायक को सालाना 2 करोड़ की विधायक निधि मिलती है। यह राशि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये मिलता है। वित्तीय वर्ष अभी शुरू ही हुआ है। इसलिये निधि का बड़ा हिस्सा अभी बचा हुआ है। माना जा रहा है कि इस राशि से टीकाकरण के वित्तपोषण की बड़ी समस्या हल हो जाएगी।