दौसा/जयपुर.
राजस्थान के दौसा जिले की सिकराय विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीवार ममता भूपेश को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जनसंपर्क के दौरान नाराज मतदाता ममता मुर्दाबाद और ममता भागो के नारे लगा रहे हैं। दरअसल, ममता भूपेश राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री हैं। लेकिन, उनके खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांव और ढाणी के चौराहे पर नाराज युवा मतदाता मंत्री ममता भूपेश के पहुंचने से पहले ही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मिलते हैं।
इसके चलते मंत्री को अपने कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ता है। युवाओं का विरोध इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि ममता भूपेश पर कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ गद्दारी करने का आरोप है। इसी कारण से उन्हें अपने विरोध में नारे सुनने पड़ रहे हैं। अब लोगों की ये नाराजगी ममता भूपेश के विधायक बनने में भी आड़े आ रही है। हालांकि, चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ममता राजनीतिज्ञों से सलाह ले रही हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क भी कर रहीं हैं। लेकिन, उन्हें ममता जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद के नारे सुनने पड़ रहे हैं।