नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके शनिवार दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए। लोग काफी देर तक एक-दूसरे को फोन कर हाल पूछते रहे।
6 नवंबर को भी आया था भूकंप
गौरतलब है कि इस महीने में तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 6 नवंबर की शाम को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 6 नवंबर से पहले तीन नवंबर की रात को नेपाल में तेज भूकंप आया था, जिसने पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया था। इसमें लगभग 150 लोगों के मारे गए थे। भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए।
तीन नवंबर का भूकंप था तेज
जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार तीव्रता 6.4 रही थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। तेज भूकंप के झटके से लोगों में काफी दहशत थी। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। भूकंप की कंपन कुछ सेकेंड तक महसूस हुई।